#guptratn शुरुवात में ही वाकिफ थे ,की खत्म जरुर होना था ,


शुरुवात में ही वाकिफ थे ,की खत्म जरुर होना था  ,
इस कहानी के किरदारों को ,जुदा जरुर होना था ll

कहाँ नसीब होता है सबको ,मुझसा चाहने वाला,
लाज़मी था ,तुझको तो गुरुर जरुर होना था ,

ख्वाव थे ,नींद टूट गई मेरी ,                                            
कसूर तेरा नहीं, इनको तो चूर होना था ,

जितना लिखा था ,उतना तो मिल गया ,
जो नहीं था ,नसीब में, वो तो दूर होना था ,

तेरी जो ख़ुशी है ,दूरियां मुझसे  ये ,
इनकार कैसे करूँ ,मुझको तो मंजूर होना था ll
























टिप्पणियाँ