#guptratn फिर आशिक़ सुबह और शाम नहीं देखते,

"गुप्तरत्न " "भावनाओं के समंदर मैं "
                              
तो फिर आशिक़ सुबह और शाम नहीं देखते,

अपनी ज़िद पर आ जाएँ ,तो फिर कुछ नहीं देखते,

देखने के लिए तड़पते थे कभी जिनको,उनको भी पलटकर नहीं देखते 

दिल नाज़ुक इतना की क्या कहें हम,

रहम दिल जानवर और इंसान नहीं देखते ,

करने पर आये जो नेकी किसी की ,

तो अपना नफा -नुकसान- नहीं देखते 

मकसद मान लिया सफर को,जिसने ज़िंदगी का,

चलते रहते है, वो महफ़िल और राह-ए-वीरान नहीं देखते,

गर मिलने की तड़प और तलब हो दिलों में,

तो फिर आशिक़ सुबह और शाम नहीं देखते,

जिनकी फितरत में हो नेक - नियति और भलाई का ज़ज्बा,

वो नेकी करते वक़्त,अपना और अनजान नहीं देखते। 

अपनी ज़िद पर आ जाएँ ,तो फिर कुछ नहीं देखते


टिप्पणियाँ

Nahi mitegi mrigtrishna kasturi man ke andar hai

मत पूछों मुझे क्या क्या रोकता है , #guptratn kya kya rokta hai