गुप्तरत्न धडकनों की आहटों मैं

"गुप्तरत्न " "भावनाओं के समंदर मैं "


Image may contain: 1 person, text
गुप्तरत्न ...सुन लो मेरी धडकनों को ....
शामिल है नाम आपका ,
ज़िक़्रों,मेरे ख्यालों और इबादतों में ,
रोशन हो नाम आफ़ताब सा आपका ,
ये भी इक  चाहत है, मेरी चाहतों में,
न ज़िद रहे,न ज़नून अब 
कैसे बदले शामिल हो मेरी आदतों में,
सुकूँ आता है तेरी बाहों में,
तेरी गर्मियां शामिल है, मेरी राहतों में ,
ज़ुबां से बयां न कर पाएंगे हाल,
सुन लो "रत्न "को अपनी धड़कनो से,
 मेरी धड़कनों की आहटों में ll 

टिप्पणियाँ