हमने मान लिया कहना हालातो का
कुछ नहीं हासिल कोरी बातों का ,

श्वेत-श्याम चुना है ,खुद मैंने ही ,
अपराध क्या, इसमें रंग सातो का

देर कर दी उठने मैं ,दोपहर की नींद से ,
मिला अँधेरा ,गहना है जो रातों का ,

मैं चली हूँ सच -ईमान की राह पर ,
डर क्यों ?टूटने से रिशते -नातों का ,

"रत्न" को गिरने मत देना ए-मालिक ,
संभालेंगे जो,क्या भरोसा उन हाथों का?

जोड़ सको तो जोड़ लो प्यार जीवन मैं
ब्याज अच्छा है ,इन   बैंक के खातों का ,

टिप्पणियाँ