आपके लिए गुप्त रत्न" भावनाओं के समंदर मैं "
"गुप्त रत्न "
" भावनाओं के समंदर मैं "
आता ही नहीं समझना ख़ामोशी को ,
उनको हम समझाएं भी तो क्या ?
उनको एहसास ही नहीं है ,कुछ ,
सीने से यूँ लग जाएँ भी तो क्या ?
अंधे है इस क़दर गुरुर मैं ,वो
हम दिल की तड़प बताएं भी तो क्या ?
कुछ नज़र आता नहीं उनको ,
बेचैनी ये हम दिखलायें भी तो क्या ?
जब यकीं ही नहीं हम पर,तो ,
ये किस्सा आगे बढ़ाएं भी तो क्या ?
जब आँखों को ही न पढ़ सकें ,
तो ज़ुबा से हम सच जताएं भी तो क्या?
सोच जब जिस्म तक हो, वहां
एहसास-ए-दिल समझाएं भी तो क्या ?
आता ही नहीं समझना ख़ामोशी को ,
उनको हम समझाएं भी तो क्या ?
उनको एहसास ही नहीं है ,कुछ ,
सीने से यूँ लग जाएँ भी तो क्या ?
अंधे है इस क़दर गुरुर मैं ,वो
हम दिल की तड़प बताएं भी तो क्या ?
कुछ नज़र आता नहीं उनको ,
बेचैनी ये हम दिखलायें भी तो क्या ?
जब यकीं ही नहीं हम पर,तो ,
ये किस्सा आगे बढ़ाएं भी तो क्या ?
जब आँखों को ही न पढ़ सकें ,
तो ज़ुबा से हम सच जताएं भी तो क्या?
सोच जब जिस्म तक हो, वहां
एहसास-ए-दिल समझाएं भी तो क्या ?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें