मत पूछों मुझे क्या क्या रोकता है , #guptratn kya kya rokta hai
"गुप्तरत्न " "भावनाओं के समंदर मैं " न पूछो मुझे क्या क्या रोकता है , बुलाता है स्कूल /ऑफिस मगर जाने से बहुत कुछ रोकता है l न पूछों मुझे क्या -क्या रोकता है , गर्म रज़ाई , नरम बिस्तर रोकता है, ठण्ड में तापमान का ये गिरता हुआ स्तर रोकता है , मत पूछों मुझे----------- सर्द हवाएं ठण्ड , ये मौसम नम रोकता है , थोड़ी देर और सो जाऊं ,ये मन रोकता है। जैसे तैसे निकल जाता/जाती हूँ घर से , सड़को पर चाय -पकोड़े की महक, और ये बनाने वाला बिन कहे रुकने को टोकता है , पीछा छुड़ाके जो चल भी दूँ आगे में , तो निकलने नहीं देता , सड़कों पे लगा ये ट्रैफिक रोकता है मत पूछों मुझे क्या क्या रोकता है , बुलाता है स्कूल मगर बहुत कुछ जाने से रोकता है।