#हर किसी की ज़ुबान पर एक ही सवाल है ,
https://m.starmakerstudios.com/share?recording_id=5066859144718304&app_name=sm&share_type=fb&fbclid=IwAR0Fp8apiO-IBplooYzKWInyENk28Cnbmf3sepUk1UCdmJj8NhZVQiWxbWg
हर किसी की ज़ुबान पर एक ही सवाल है ,
बदल गया है अपना ,या अब भी वही हाल है ,
बस एक तू नहीं समझता, नासमझ ,
बाकी तेरी बेरुखी का, मुझसे ज़्यादा तो दुनिया को ख्याल है ॥
हर किसी की ज़ुबान पर एक ही ..............
कहते है यार दोस्त मेरे ,की छोड़ दे तेरी गलियों को अब ,
इरादा भटकने का यहाँ, और कितने साल है ?
एहसास एक, बात एक ,धड़कनो की आवाज़ एक जानते है हम मगर ,
मेरा हाल है मेरी ज़ुबां पर ,पर तेरा छिपा हुआ हाल है ........
बदल गया है या अपना अभी भी वही हाल है ,
तेरी बेरुखी का मुझसे ज़्यादा तो दुनिया को ख्याल है ...
पूछते है भटकने का इरादा तेरी गलियों में और कितने साल है .........॥
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें