यकीं क्या वक्त का,जो है आज ये पल "कल"न हो
चन्द अशआर अधूरे ही अच्छे है,कभी पूरी ये ग़ज़ल न हो,
तुझको देखकर मचलती रहे ये धड़कने यूं,
ये बजती ही रहे,इस धुन में किसी का कोई ख़लल न हो,
आप हमे समझे , और हम आपको समझते रहे,
बस इस समझ में किसी और की समझ का दखल न हो,
कभी भी खत्म न हो,ये अजीब सा सफ़र साथ तेरे
उलझे ही रहे हम ,अच्छा है इस उलझन का कोई हल न हो,
कभी भी खत्म न हो,ये अजीब सा सफ़र साथ तेरे
उलझे ही रहे हम ,अच्छा है इस उलझन का कोई हल न हो,
जी ले जिंदगी को जब भी मिले ये ,"गुप्तरत्न"
यकीं क्या वक्त का,जो है आज ये पल "कल"न हो
"©"
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें