मज़हब कहाँ सिखाता है,आपस में बैर करना ,

Gupt Ratn ("Guptratn" भावनाओं के समन्दर मे ...
मज़हब कहाँ सिखाता है,आपस में बैर करना ,
ये तो इंसान मज़हब को सिखा रहा है ,
तुम बुरो हो और हम अच्छे है ,
मजहब नही इंसान एक दुसरे को बता रहा है ,
शहरो की रौनक खो गई,
सड़के भी सुनसान हो गई ,
चुप है सब, महफिले भी वीरान हो गई ,
बहुत खेला है , सबने कुदरत से देखो,
अब वो, ऊपर बैठा अपना खेल दिखा रहा है ,
न वक्त का भरोसा है , न साँसे ही अपनी है ,
कहाँ चलता है  किसी का जोर उसके आगे,
में हूँ अब भी मौजूद ,वो सबको समझा रहा है ii

special thought for current situation."©"

टिप्पणियाँ

Nahi mitegi mrigtrishna kasturi man ke andar hai

Guptratn: पिता