Nahi sikhni aesi duniyadari
जिसमे झूठ ,बईमानी और हो मक्कारी ,
रहने दो जी, हमें नहीं सीखनी ऐसी दुनियादारी ll
वो सच छुपा जाते है, हर किसी से ,वाह
कहाँ से सीखे हम , उनके जैसी अदाकारी ,ll
हर कोई फायदा उठा जाता है , इसका ,
लो पड रही है ,ये मासूमियत हमपे अब भारी ll
चाहत है तेरी , प्यास भी हमको ,
कहाँ से सीखे हम , उनके जैसी अदाकारी ,ll
हर कोई फायदा उठा जाता है , इसका ,
लो पड रही है ,ये मासूमियत हमपे अब भारी ll
चाहत है तेरी , प्यास भी हमको ,
इक तू न समझा,समझ गई ये बाकि दुनियां सारी ll
हार जाते है जाने कितने दिल मेरी इस हंसी पे ,
पर दिल तुझसे हारा और में इस दिल से हारीII
हार जाते है जाने कितने दिल मेरी इस हंसी पे ,
पर दिल तुझसे हारा और में इस दिल से हारीII
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें