संदेश

जून, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वरना मशहूर है गुरूर #गुप्तरत्न का

चित्र
"गुप्तरत्न " "भावनाओं के समंदर मैं " पागल है,जो कहते है ,तुम्हे पाया नही जितना पाया है तुम्हे हमने, किसी और ने पाया  नही, हर घड़ी साथ रहते हो हमारे, हमने एक पल कभी बिना तुम्हारे गवायां नही, पागल है,जो कहते है  ,की दूर हो तुम, हमसे पूछो,तुमसे ज्यादा तो कोई हमारे करीब आया नही, लाख कह लो कि नही मुहब्बत मुझसे, आंखे कहती है,ये अलग बात की तुमने कभी जताया नही, मेरी मजबूरी भी हो और कमजोरी भी, वरना मशहूर है गुरूर #गुप्तरत्न का हमने खुदको, किसी के लिए कभी इतना गिराया नही ll