संदेश

नवंबर, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हौसला बुलंद है

                        हौसला बुलंद है  खुद तुझे पुकारेगी मंज़िल , गर हौसला बुलंद है, खुलेंगे दरवाज़े किस्मत के , जो अब तलक बंद है , तेज़ कर आग तू ये ललक की , जो पडी चली अब मंद है , खुद तुझे पुकारेगी मंज़िल ......... अभी तू सह दर्द ये सफर का , मंज़िल आ जाएँ फिर आनद ही आनंद है , मत घबरा अभी " रत्न "  तू हार  से , देखना खुद ब-खुद हट जाएगी , जीत पर पड़ी जो धुंध है , खुद तुझे पुकारेगी मंज़िल , गर हौसला बुलंद है ,.................................... गुप्त रत्न 

बालदिवस पर मिलकर ये प्रण लीजिये ,

यूँ तो पूरा साल है तुम्हारा पर आज कुछ यों कीजिये , बालदिवस पर मिलकर ये प्रण लीजिये , इंस्टाग्राम .फेस बुक व्हाट्सअप छोड़कर सभी , एग्जाम आ रहे है , किताबो की और मुख कीजिये , माना तुममे नया जोश है , नवयुग की संतान तुम  पर ये न हो की अपनी संस्कृति का अपमान कीजिये , ये पहचान है हमारी , जड़ें है इसमें , अपनी पहचान के लिए इसका सम्मान कीजिये , हमारे दिन तो ढल गए , है सूरज की तरह , अनुभव है अब हम , शाम की लालिमा जैसे मगर तुममें  नया जोश है , नयी ऊर्जा हो अभी तुम , इस अनुभव से इस ऊर्जा को सही दिशा दीजिये , इस लालिमा से अपने पथ को रोशन तुम कीजिये , ये समय अनमोल ना आएगा दुबारा , सदुपयोग हो इसका , और आनंद लीजिये गुप्त रत्न 

#BAL-DIWASतुम से है परेशान हम ,तुमसे ही प्यार भी

BAL DIWAS  तुम ही को डाट , तुम को फटकार , तुम से ही मनुहार भी , तुम से है परेशान हम , तुमसे ही प्यार भी , यूँ तो दुनिया डूबी , तिहुँ और नीर से , पर सागर को भरते तुम , और तुम ही आधार भी . ये तुम्हारी हंसी , ये शरारतें न भर्ती है घर आँगन सिर्फ , इनसे ही तो है , खिलखिलाता सागर का गलियार भी , तुम से ही कल , तुम से ही है आज रोशन ये सबेरा , खुदको दो सही दिशा , मिटाओ बचे हुए अंधियार भी , कहते हो नित , तुम ही ब्रह्मा , तुम्ही हो विष्णु , तुम ही हो देव: महेश्वरः: पर हिरदय से समझो कभी तो इसका सच्चा सार भी , तुम्हारी सम्पूर्णता सिर्फ कर्तव्यों से ना आएगी हमारे , तुम अपने लिये हमको दो अपने जीवन परअधिकार भी , तुमसे ही सीखा है ,मैंने जीने का नया ढंग  मेरी खुशियो के , बन गए हो तुम हिस्सेदार भी
चलो सुनो शब्दो की महिमा तुम आज , जाने कितने इन शब्दो मैं छुपे है राज , शब्दो से ही है सजते सारे  साज। , शब्दो से ही है , सारे राग , शब्दो ने लिखवायीं रामायण , शब्दो  से लंका पा गया विभीषण , शब्दो ने करवायी महाभारत , इनके बाण न जाएँ अकारथ , शब्दो से मिल जाते है ताज , शब्दो से जा भी सकती है लाज , शब्दो से बन जाते बिगड़े काज , शब्द चाहे तो बना दे तुम्हे मोहताज। ......