आजकल लिखती हूँ ,आपकी सूरत सामने रखकर ,
सब भूल रही हूँ,आपकी याद सामने रखकर //
सीधे सीधे फरमाइए क्या चाहत है आपकी,
न उलझाइये,हमे शर्ते ये सामने रखकर //
यूँ तो सोचते ही रहे की,क्या लिखें हम,
कलम चल पड़ी ,शराब सामने रखकर //
ए खुदा ,तुझ पर मेरा अकीदा देख,
कही सर नही झुकाती,तेरे सामने रखकर //
उर्दू जुवा न हिंदी जुवा बयाँ कर सकेगी मुहब्बत को,
निगाहों को ही जुवा समझो मेरी ,बस दिल रखकर //
आप न चाहेंगे तो देखंगी भी न आपको,"रत्न "
क्या चाहते है ऐसा,कह दो दिल पर हाथ रखकर //
अकीदा --बिश्वास ,भरोसा
अकीदा --बिश्वास ,भरोसा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें