"गुप्त रत्न "
"
सिमट जाऊं ,तेरी बाहों मैं,
इस इम्तिहा तक तरसाना चाहते हो,//?
मोम सी पिघल रही हूँ ,
खुद भी आग हो ये बताना चाहते हो //?
प्यास नही तुमको,?
सच कहो किसे बहलाना चाहते हो //?
दो कदम भी नही चले साथ,अभी,
घबराकर कदम पीछे हटाना चाहते हो//?
डरते हो, न मुहब्बत कर बैठो "रत्न"से ,
दिल तो गया आपका अब क्या बचाना चाहते हो //?
सिमट जाऊं ,तेरी बाहों मैं,
इस इम्तिहा तक तरसाना चाहते हो,//?
मोम सी पिघल रही हूँ ,
खुद भी आग हो ये बताना चाहते हो //?
प्यास नही तुमको,?
सच कहो किसे बहलाना चाहते हो //?
दो कदम भी नही चले साथ,अभी,
घबराकर कदम पीछे हटाना चाहते हो//?
डरते हो, न मुहब्बत कर बैठो "रत्न"से ,
दिल तो गया आपका अब क्या बचाना चाहते हो //?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें