"गुप्त रत्न "
" भावनाओं के समंदर मैं "
ज़रूरी है खुद पर गुरूर होना
इतना भी क्या किसी नशे मैं चूर होना ,
की हकिकत से पड़े दूर होना //
पर तड़प ही न दिखे किसी की ,ज़रा भी
इस कदर भी क्या मगरूर होना//
की हकीकत से पड़े दूर होना.........................................
थामा है कैसे धडकनों को,आपके सामने बैठकर,
दिल पूछ बैठा,कियूँ भी क्या "रत्न"मजबूर होना //
की हकीक़त से पड़े दूर होना..................
इतनी आदत अच्छी नहीं परिस्तश की,"रत्न",
सबक आपका ही है ,ज़रूरी है खुद पर थोडा गुरूर होना //
कम सबब नही ,दीवानों की बेखुदी का हम भी ,
शुरू हो चुका आप पर भी मेरा अब सुरूर होना //
शख्सियत ही खोने लगी आपमे खोकर,,
गुमां हुआ अच्छा नही किसी मैं अपना वजूद खोना //
रखना पड़ता है ,अपने भी रुतबे का ख्याल,
नामंज़ूर है, सुकून-ए-दिल मैं बेआबरू होना//
लाज़मी है , इस हकीक़त से रूबरू होना ,
अच्छा नहीं किसी के नशे मैं इस क़दर चूर होना...................................
--------------------------------
परिस्तिश -पूजा करना ,किसी को बहुत मानना
सुरूर -नशा
मगरूर -घमंड .गुरूर -गर्व ,बेआबरू-बेईज्ज़त ,रुतबा- सम्मान ,सबब-कारण ,बेखुदी-होश खोना
==============================================================
ज़रूरी है खुद पर गुरूर होना
इतना भी क्या किसी नशे मैं चूर होना ,
की हकिकत से पड़े दूर होना //
पर तड़प ही न दिखे किसी की ,ज़रा भी
इस कदर भी क्या मगरूर होना//
की हकीकत से पड़े दूर होना.........................................
थामा है कैसे धडकनों को,आपके सामने बैठकर,
दिल पूछ बैठा,कियूँ भी क्या "रत्न"मजबूर होना //
की हकीक़त से पड़े दूर होना..................
इतनी आदत अच्छी नहीं परिस्तश की,"रत्न",
सबक आपका ही है ,ज़रूरी है खुद पर थोडा गुरूर होना //
कम सबब नही ,दीवानों की बेखुदी का हम भी ,
शुरू हो चुका आप पर भी मेरा अब सुरूर होना //
शख्सियत ही खोने लगी आपमे खोकर,,
गुमां हुआ अच्छा नही किसी मैं अपना वजूद खोना //
रखना पड़ता है ,अपने भी रुतबे का ख्याल,
नामंज़ूर है, सुकून-ए-दिल मैं बेआबरू होना//
लाज़मी है , इस हकीक़त से रूबरू होना ,
अच्छा नहीं किसी के नशे मैं इस क़दर चूर होना...................................
--------------------------------
परिस्तिश -पूजा करना ,किसी को बहुत मानना
सुरूर -नशा
मगरूर -घमंड .गुरूर -गर्व ,बेआबरू-बेईज्ज़त ,रुतबा- सम्मान ,सबब-कारण ,बेखुदी-होश खोना
==============================================================
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें